Bihar News : स्वास्थ्यकर्मी को स्कुल बस ने रौंदा; मौके पर हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल
Bihar News : स्वास्थ्यकर्मी को स्कुल बस ने रौंदा; मौके पर हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल
Accident in Bihar : एक स्कुल बस ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया। इस घटना में मृतक की बेटी और बहनोई भी घायल हैं।
विस्तार
बेगूसराय में सड़क हादसे में स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी की मौत हो गई। घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के मचहा राजापुर के समीप घटी। मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के शेरनियां निवासी संजय कुमार राय के रूप में हुई है। मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि मथुरा राय के पुत्र संजय कुमार राय (40) स्वास्थ्य विभाग में भागलपुर में कार्यरत थे। मंगलवार की सुबह अपनी पुत्री छोटी कुमारी और बहनोई सदानंदपुर निवासी दीपक कुमार के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकले। पुत्री छोटी को ननिहाल सिमरिया में छोड़कर उन्हें ड्यूटी पर भागलपुर जाना था। इसी दौरान गुप्ता लखमीनिया बांध पर मचहा राजापुर के समीप माउंट लिट्रा स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में संजय कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बहनोई दीपक कुमार एवं बेटी छोटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए !
सदर अस्पताल में जुटी भीड़
स्थानीय लोगों ने घायल छोटी और दीपक कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। संजय कुमार राय की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल जुट गए। आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर उलाव स्थित निजी विद्यालय के समीप पहुंच गए और वहां शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया।
विद्यालय के निदेशक के घर पर जमकर हुआ तोड़फोड़
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय लोग और परिजनों ने विद्यालय के निदेशक के घर के बाहर जमाकर होकर वहां जमकर बवाल किया। इस दौरान लोगों ने जमकर तोड़फोड़ भी की। हंगामा की सूचना मिलते ही DSP अमित दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पीड़ित परिजन को माउंट लिट्रा स्कुल प्रबंधन द्वारा तत्काल 11 लाख का मुआवजा दिया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ और परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है।
Comments
Post a Comment