Bihar News : केबीसी में पांच करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार बने बीपीएससी शिक्षक, इन दो कैटेगरी में मारी बाजी


Bihar News : केबीसी में पांच करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार बने बीपीएससी शिक्षक, इन दो कैटेगरी में मारी बाजी

सार

BPSC Teacher : कौन बनेगा करोड़पति में पांच लाख जीतने वाले सुशील कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं। अब वह बीपीएससी के शिक्षक बन गये हैं जिस बात के लिए आज हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।


विस्तार

कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ रुपये जीत कर देश में नाम कमाने वाले सुशील कुमार ने एक बार फिर कमाल किया है। अब वह बीपीएससी पास कर एक बार फिर से कमाल कर दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने वर्ष 6 से 8 और 11वीं से 12वीं के लिए परीक्षा दिया था, उन्होंने दोनों परीक्षाओं में बाजी मारी है। सुशील कुमार ने वर्ष माध्यमिक (6 से 8) की परीक्षा में सोशल साइंस में 1692वां  रैंक लाया है, जबकि उच्च माध्यमिक (11-12) में (मनोविज्ञान) 119 वां रैंक लाकर एक बार फिर सब को चौंका दिया है।   

इस वजह से चर्चा में बने सुशील कुमार 
मोतिहारी में हनुमान नगर निवासी एक साधारण परिवार के सुशील कुमार फिलहाल मनरेगा में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करते हैं। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठ कर पांच करोड़ रुपये जीत कर सब को चौंका दिया था। करोड़पति बनने के बाद भी सुशील कुमार ने बिना किसी तामझाम के सादा जीवन उच्च विचार को चरितार्थ करते हुए अपने समाज में रहकर समाज के प्रति जवाबदेही तय की और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काफी सफल कार्य किए। उनके द्वारा चलाया गया गौरैया संरक्षण अभियान और चंपा से चंपारण अभियान पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना।


लक्ष्य तय हो तो सफलता पाना आसान हो जाता है
सुशील कुमार ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में जीत हासिल करने के बाद भी पढ़ाई जारी रखा और शिक्षा के क्षेत्र में जाने का लक्ष्य तय किया। सुशिल कुमार ने कहा कि पढाई के लिए खुद के लिए समय निकालने लगे क्यों कि मेरा लक्ष्य हमेशा से तय होता है और इसी वजह से सफलता कदम चूमती है। सुशील कुमार ने बताया कि इसी महीने मनोविज्ञान विषय में P.HD करने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में नामांकन कराया,और आज BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक परीक्षा का परिणाम आया, जिसमें माध्यमिक (6 से 8) की परीक्षा में सोशल साइंस में 1692वां रैंक आया है, जबकि उच्च माध्यमिक (11-12) में (मनोविज्ञान)119 वां रैंक हासिल हुआ है।   



 

Comments

Popular posts from this blog

Lovely Runner still hasn't met its match in 'buzzworthiness'; The 8 Show surges to success on OTT Top 10 rankings

Skincare tips: The ultimate guide to choosing the right facial based on your skin's unique needs

Alia Bhatt Supports Kangana Ranaut Amid 5-Year Feud, REACTS to Post Condemning Slap Incident