Bihar News : पंप हाउस में जिंदा जले दो मासूम भाई, इलेक्ट्रिक रिक्शा की बैटरी ब्लास्ट से लगी थी आग


 Bihar News : पंप हाउस में जिंदा जले दो मासूम भाई, इलेक्ट्रिक रिक्शा की बैटरी ब्लास्ट से लगी थी आग

सार

Bihar : एक सप्ताह पहले पटना में दो भाई बहनों की लॉक्ड गाड़ी में आग लगने से मौत हो गई थी। अब एक ऐसी ही दर्दनाक मौत की कहानी सामने आई है जिसमें दो सहोदर भाइयों की जलने से मौत हो गई। इसलिए ऐसी लापरवाहियों से बचें।


विस्तार

बांका में सगे दो मासूम भाइयों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना टाउन थाना क्षेत्र के मदौडा गांव की है। मृतकों की पहचान बसंत पंडित के पुत्र कृष्णा कुमार (9) और अंगद कुमार (3) के रूप में की गई है। लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें दोनों सहोदर भाई जिंदा जल गये। घटना की जानकारी मिलते ही बांका अंचलाधिकारी अमित कुमार रंजन और टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

विस्तार

बांका में सगे दो मासूम भाइयों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना टाउन थाना क्षेत्र के मदौडा गांव की है। मृतकों की पहचान बसंत पंडित के पुत्र कृष्णा कुमार (9) और अंगद कुमार (3) के रूप में की गई है। लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें दोनों सहोदर भाई जिंदा जल गये। घटना की जानकारी मिलते ही बांका अंचलाधिकारी अमित कुमार रंजन और टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।


ऐसे जिंदा जल गये दो भाई 
घटना के संबंध में बच्चों के माता-पिता का कहना है कि वे लोग अपने खेत का पटवन कर रहे थे। खेत में बने पंप हाउस में टोटो चार्जिंग में लगा हुआ था। उसी दौरान पंप हाउस में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। पंप हाउस से आग निकलते देख खेत में काम कर रहे लोग उधर दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग की लपटों में घिरे बच्चों की झुलसने से मौत हो गई।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि खेत पर आने के बाद बच्चे सोने की जिद करने लगे। उनकी जिद पर बच्चों के पिता बसन्त पंडित दोनों बच्चों को पंप हाउस में सुला दिए। यह उनकी भूल थी। उन्होंने बताया कि पंप हाउस में टोटो चार्जिंग में लगा हुआ था। अचानक शॉर्ट सर्किट होने से टोटो का बैटरी ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते पंप हाउस में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि बच्चों को आग से निकाल पाना संभव नहीं हो रहा था। हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन तब तक दोनों बच्चे उस आग में जिंदा जल गये थे।

जीने का सहारा अब बस एक बेटी 
बच्चों के पिता बसंत पंडित का कहना है कि अब उनके जीने का सहारा उनकी एकमात्र 4 वर्षीय बेटी नेहा कुमारी रह गई है। स्थानीय जमुआ पंचायत के मुखिया केडी सिंह ने बताया कि बसंत काफी गरीबी में टोटो चलाकर और खेती किसानी कर अपने परिवार का जीवन गुजारा करते हैं। ऐसे में उनके दो बेटों के मौत की घटना काफी दुखदाई है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है, जबकि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।




Comments

Popular posts from this blog

Lovely Runner still hasn't met its match in 'buzzworthiness'; The 8 Show surges to success on OTT Top 10 rankings

Skincare tips: The ultimate guide to choosing the right facial based on your skin's unique needs

Transgender actress accuses Delta employees of intentional misgendering in viral video