एक Dunki Flight, 303 इंडियन पैसेंजर और फ्रांस एयरपोर्ट पर घेराव... 100 घंटे बाद ऐसे हुई विदेश जाने का जुगाड़ किए लोगों की वतन वापसी
एक Dunki Flight, 303 इंडियन पैसेंजर और फ्रांस एयरपोर्ट पर घेराव... 100 घंटे बाद ऐसे हुई विदेश जाने का जुगाड़ किए लोगों की वतन वापसी
फ्रांस की राजधानी पेरिस के पास एक एयरपोर्ट पर जो फ्लाइट चार दिन से फंसी थी, वो मंगलवार सुबह मुंबई पहुंच गई है. इस फ्लाइट में कुल 276 यात्री आए हैं. बाकी 25 यात्रियों ने फ्रांस की नागरिकता के लिए आवेदन किया है. वे वहीं रुक गए हैं. इसके अलावा दो नाबालिग यात्री इस पूरे मामले में सरकारी गवाह बन गए हैं. इस फ्लाइट को 'मानव तस्करी' के आरोप में रोका गया था. गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से 303 यात्रियों को लेकर उड़ान निकारागुआ (मध्य अमेरिका) जा रही थी.
'दूतावास ने एजेंसियों का जताया धन्यवाद'
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान की वापसी में इसलिए देरी हुई, क्योंकि कुछ यात्री अपने मूल देश में वापस नहीं लौटना चाहते थे. फ्रांस में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भारतीय यात्रियों को घर लौटने और स्थिति के त्वरित समाधान के लिए फ्रांसीसी सरकार और वैट्री हवाई अड्डे को धन्यवाद. दूतावास की टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए साइट पर मौजूद भारत की एजेंसियों को भी धन्यवाद.
'पैसेंजर्स से हर्जाना वसूलेगी एयरलाइंस कंपनी'
एयरलाइन की वकील लिलियाना बकायोको के अनुसार, कुछ यात्रियों ने सोमवार सुबह विमान में चढ़ने से इनकार कर दिया था. फ्रांसीसी समाचार प्रसारण टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क ने बताया, कुछ यात्री इस वापसी से नाखुश हैं, क्योंकि वे निकारागुआ की अपनी यात्रा जारी रखना चाहते थे. चैनल ने एयरलाइन के वकील के हवाले से कहा, हमें बहुत राहत मिली है. हम बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. वकील ने कहा कि कंपनी 'जांचकर्ताओं के लिए उपलब्ध' बनी रहेगी. अपने ग्राहक से हर्जाना मांगेगी, क्योंकि उसे काफी नुकसान हुआ है.
'हिंदी और तमिल भाषा बोल रहे थे पैसेंजर'
इससे पहले रविवार को एयरपोर्ट को अस्थायी अदालत कक्ष में बदल दिया गया. चार फ्रांसीसी न्यायाधीशों ने हिरासत में लिए गए यात्रियों से पूछताछ की. ये सुनवाई मानव तस्करी के संदेह में शुरू की गई जांच के हिस्से के रूप में थी. फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार, कुछ यात्री हिंदी और कुछ तमिल बोलने वाले थे. यात्रियों में एक 21 महीने का बच्चा और 11 नाबालिग शामिल थे. विमान के दो यात्रियों की पुलिस हिरासत की शर्तें सोमवार को हटा ली गईं. दोनों पैसेंजर को अवैध आव्रजन गिरोह में भूमिका निभाने के संदेह में शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था. उनकी हिरासत शनिवार को 48 घंटे तक के लिए बढ़ा दी गई.
'किसी ने मानव तस्करी की सूचना कर दी'
एयरलाइन की वकील ने तस्करी में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है. बकायोको ने कहा, विमान को किराए पर लेने वाली एक 'साझेदार' कंपनी प्रत्येक यात्री के पहचान दस्तावेजों को सत्यापित करती है. उड़ान से 48 घंटे पहले यात्रियों की पासपोर्ट जानकारी एयरलाइन को बताई जाती है. बताते चलें कि फ्रांस में मानव तस्करी के लिए 20 साल तक की सजा का प्रावधान है. रिपोर्टों के मुताबिक, भारतीय यात्रियों ने मध्य अमेरिका जाने के लिए यात्रा का प्लान तैयार किया होगा. वहां से वे अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका या कनाडा में पहुंचने का प्रयास कर सकते थे. लेकिन, इस बीच किसी ने 'मानव तस्करी' की सूचना देकर एजेंसियों को सतर्क कर दिया.
डंकी फ्लाइट क्यों कहा जा रहा है...
हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' आई है. ये फिल्म इमिग्रेशन मसले पर है. इसमें जब कोई व्यक्ति लीगल तरीके से किसी दूसरे देश में नहीं जा पाता है तो वो अवैध तरीके आजमाता है, ताकि अपने मन-पसंद देश में एंट्री पा सके. इंडिया में भी यह काफी पॉपुलर है. कई युवा इस प्रोसेस की मदद से कनाडा और यूएस माइग्रेट कर जाते हैं. वहीं, अमेरिका में शरण मांगने वालों के लिए निकारागुआ एक चर्चित जगह बन गई है. अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा गश्ती (सीबीपी) के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में 96,917 भारतीयों ने अवैध रूप से अमेरिका में एंट्री करने की कोशिश की, यह पिछले वर्ष की तुलना में 51.61% ज्यादा वृद्धि है. निकारागुआ या अन्य देशों के लिए फ्लाइट जहां यात्रा दस्तावेज प्राप्त करना आसान है, उन्हें 'डंकी' फ्लाइट के रूप में जाना जाता है.
Comments
Post a Comment