Farmers Protest Live: रेलवे ट्रैक पर उतरे किसान, ट्रेनों के पहिए थमे; पंढेर बोले- मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन


 Farmers Protest Live: रेलवे ट्रैक पर उतरे किसान, ट्रेनों के पहिए थमे; पंढेर बोले- मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

Farmers Protest Live: रेलवे ट्रैक पर उतरे किसान, ट्रेनों के पहिए थमे; पंढेर बोले- मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

HIGHLIGHTS

  1. Rail Roko Andolan Live Updates: किसानों ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
  2. Farmers Protest Live Updates: एमएसपी सहित कई मांगों पर अड़े किसान
  3. Kisan Andolan Live Updates: किसान संगठनों ने लोगों से बाहर न जाने की अपील की
  4. Farmers Protest Live: किसानों का आंदोलन पिछले एक महीने से लगातार चल रहा है। किसान संगठन के नेताओं का कहना है कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है। केंद्र के साथ हुई बैठकों में भी हमारी मांगों के प्रति कुछ नहीं किया।
LAKSHY DREAM FOUNDATION GLOBAL NEWS 

संवाददाता, चंडीगढ़। Farmers Protest Live: अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन पिछले एक महीने से लगातार जारी है। किसानों ने आज रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Protest) का आगाज किया है। उनका कहना है कि सरकार जानबूझकर उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी रहेगा। वहीं किसानों ने एलान किया है कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जाएगा। ट्रेनों को रेलवे स्‍टेशन और क्रासिंग के पास ही रोका जाएगा।

किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है। केंद्र के साथ हुई बैठकों में भी हमारी मांगों के प्रति कुछ नहीं किया। उन्‍होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कह रही है कि वह किसानों की सारी बातें मान चुकी है, जोकि सरासर झूठ है। किसानों की केंद्र के साथ हुई सभी बैठकें बेनतीजा रही हैं। वहीं चार घंटे तक चलने वाले आंदोलन के दौरान किसानों ने आम जनता से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

Rail Roko Andolan: महिलाओं ने भी रेलवे ट्रैक पर लगाया धरना

रेल रोको आंदोलन से पंजाब जिले के स्‍टेशनों पर ट्रेन रद्द है। पंजाब के नाभा रेलवे स्‍टेशन पर यात्री ट्रेन के इंतजार में घंटों खड़े रहे। किसानों के पक्ष में उतरी महिलाएं भी ट्रैक पर धरना प्रदर्शन करती दिखी। ट्रैक के बीच बैठे किसानों ने पूरी तरह से कब्‍जा कर लिया है। यह धरना सुबह 12 बजे से पंजाब के अलग-अलग जिलों में जारी है।

किसानों के धरने के चलते ब्यास व लुधियाना से वापस भेजी गई गाड़ियां

किसानों के धरने के कारण रेलवे की ओर से कुछ गाड़ियों को व्यास व लुधियाना से ही वापस भेज दिया। इनमें शान-ए-पंजाब, अमृतसर एक्सप्रेस, अजमेर एक्सप्रेस, अमृतसर चंडीगढ़ शामिल हैं, जिन्हें व्यास और लुधियाना रेलवे स्टेशन से वापसी के लिए रवाना कर दिया गया। ऐसे में जिन यात्रियों की ओर से अमृतसर से इन गाड़ियों में बैठना था, उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा। उन यात्रियों को बस या अन्य किसी वहां के जरिए ब्यास और लुधियाना के लिए रवाना हुए और वहां जाकर गाड़ी पकड़ी।

Rail Roko Protest: रेलवे स्‍टेशन से वापस लौटे यात्री, पुलिस बल तैनात

फाजिल्‍का में लगभग 100 के करीब किसान रेलवे ट्रैक पर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर किसानों के धरने के चलते फिरोजपुर जाने वाली गाड़ी का इंतजार कर रहे यात्रियों को अपने सामान सहित वापस लौट के लिए मजबूर होना पड़ा। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में या तो अब वह बस का सहारा लेंगे या फिर वापस लौटेंगे। रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल भी तैनात है।

ट्रैक पर उतरे किसान, ट्रेन रोकी

जालंधर कैंट रेलवे स्‍टेशन पर किसानों ने ट्रैक पर उतरकर ट्रेन रोकी। वहीं पटियाला रेलवे स्‍टेशन के ट्रैक पर भी आंदोलनकारी किसानों ने जुटना शुरू कर दिया है। पंजाब के 22 जिलों में ट्रेनों के पहिए जाम रहेंगे। साथ ही लुधियाना के साहनेवाल रेलवे स्टेशन पर किसान मजदूर संगठन की ओर से प्रदर्शन शुरू किया गया। मालवा एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया है। किसान उसके आगे प्रदर्शन कर रहे हैं।

आचार संहिता के क्रियान्वयन से हमारा कोई लेना-देना नहीं: सरवन सिंह पंढेर

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम अपना विरोध जारी रखेंगे। हम आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 4 घंटे के लिए ट्रेनें रोकेंगे। उन्‍होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। उन्‍होंने आगे कहा कि क्योंकि जब हमने यह विरोध शुरू किया था तो हमें पता था कि हम 40 दिनों में यह विरोध नहीं जीत पाएंगे। हम अपनी ताकत बढ़ाना जारी रखेंगे।


किसान बोले- इन मांगों पर नहीं बनी सहमति, इसलिए धरना जारी...

किसानों ने बताया कि एमएसपी गारंटी कानून, किसानों व मजदूरों की कर्ज़मुक्ति, स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले के अनुसार एमएसपी, 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून लागू करने, साल में 200 दिन मनरेगा के अनुसार रोजगार व मनरेगा को खेती से जोड़ने सहित अन्य मांगों को पूरा करने पर कोई सहमति नहीं बनी है इसलिए किसान आंदोलन जारी है।

किसानों की आम जनता से अपील

किसानों नेताओं ने जनता से अपील की है कि आंदोलन के बीच कहीं यात्रा करने का प्‍लान ना बनाएं। इससे उन्‍हें परेशानी हो सकती है। साथ ही किसानों ने कहा है कि चार घंटे के इस आंदोलन में आमजन को थोड़ी दिक्‍कत आ सकती है, लेकिन ये निर्णय सभी के हित में ही है। 


रेल रोको आंदोलन का इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

12 बजे से 4 बजे तक ट्रेनों के पहिए जाम रहेंगे। जानकारी के अनुसार इस आंदोलन का असर इंटर सिटी और दूसरे राज्‍यों के बीच वाली ट्रेनों पर दिखेगा। पिछले दिनों भी आमजनों को किसानों के आंदोलन के चलते कई सम्‍सयाओं का सामना करना पड़ा था। दिल्‍ली-अमृतसर रूट पर कई ट्रेनें देरी से चली थी!

आज पूरे देश में 'रेल रोको' का आह्वान किया- सरवन सिंह पंढेर

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 13 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शुरू हुए आंदोलन के तहत, हमने आज पूरे देश में रेल रोको का आह्वान किया है। हम सभी किसानों, मजदूरों और आम लोगों से आग्रह करते हैं देश के लोग बड़ी संख्या में आज रेल रोको में हमारा समर्थन करें।

हम उन लोगों से भी आग्रह करते हैं, जो आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ट्रेन यात्रा करना चाहते हैं, वे आज चार घंटे तक ऐसा न करें। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज थोड़ी असुविधा है। यह आंशिक रेल रोको है।



Comments

Popular posts from this blog

Lovely Runner still hasn't met its match in 'buzzworthiness'; The 8 Show surges to success on OTT Top 10 rankings

Skincare tips: The ultimate guide to choosing the right facial based on your skin's unique needs

Alia Bhatt Supports Kangana Ranaut Amid 5-Year Feud, REACTS to Post Condemning Slap Incident