TMC Candidate List: नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती का कटा टिकट, ममता बनर्जी ने इन नेताओं पर चला दांव
TMC Candidate List: नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती का कटा टिकट, ममता बनर्जी ने इन नेताओं पर चला दांव
नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती का कटा टिकट
पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से सांसद नुसरत जहां और जादवपुर सीट से वर्तमान सांसद मिमी चक्रवर्ती के काट दिए गए हैं। TMC ने बशीरहाट सीट से हाजी नुरुल इस्लाम को टिकट दिया है। इसके अलावा जादवपुर सीट से सायनी घोष को मैदान में उतारा है।
संसद की स्थायी समितियों की सदस्यता से दिया था इस्तीफा
बता दें कि अभिनेत्री व तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने हाल ही संसद की दो स्थायी समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्र संगठन के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दिया था। इस संबंध में उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी।
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में TMC ने नुसरत जहां को बशीरहाट लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था। उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि, सांसद बनने के बाद वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं, लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है। बता दें कि बशीरहाट लोकसभा सीट संदेशखाली में आती है।
Comments
Post a Comment