Yusuf Pathan की राजनीति में हुई एंट्री, तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा का बनाया उम्मीदवार; यहां से लड़ेंगे चुनाव
Yusuf Pathan की राजनीति में हुई एंट्री, तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा का बनाया उम्मीदवार; यहां से लड़ेंगे चुनाव
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
गौरतलब हो कि यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल हैं। टीम इंडिया के लिए वनडे में यूसुफ ने 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 810 रन बनाए हैं। वहीं, इस फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए यूसुफ पठान ने कुल 33 विकेट झटके हैं। यूसुफ पठान ने भारत के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान 236 रन और 13 विकेट चटकाए हैं। यूसुफ पठान क्रिकेट के मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं।
आईपीएल करियर
यूसुफ पठान ने फरवरी 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके अलावा पठान 12 साल तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी हिस्सा थे। साल 2007 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। इसी साल 21 गेंद पर तेज अर्धशतक जड़ा था। वहीं, साल 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 37 में तूफानी शतक जड़ा था। 2011 में वह केकेआर में चले गए। 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था।
Comments
Post a Comment