Yusuf Pathan की राजनीति में हुई एंट्री, तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा का बनाया उम्मीदवार; यहां से लड़ेंगे चुनाव


 Yusuf Pathan की राजनीति में हुई एंट्री, तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा का बनाया उम्मीदवार; यहां से लड़ेंगे चुनाव

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान अब राजनीति की पिच पर अपनी पारी की शुरुआत करेंगे। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यूसुफ पठान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यूसुफ पठान बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र

से उम्मीदवार बनाया गया है जो वर्तमान में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के पास है। हालांकि अभी कांग्रेस ने बहरामपुर से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान अब राजनीति की पिच पर अपनी पारी की शुरुआत करेंगे। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यूसुफ पठान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यूसुफ पठान बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है जो वर्तमान में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के पास है।

क्रिकेट के मैदान पर खूब छक्के-चौके जड़ने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट यूसुफ पठान अब राजनीति में कदम रखने वाले हैं। 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन यूसुफ पठान को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी से बहरामपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। फिलहाल, बहरामपुर सीट कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के पास हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पठान उन्हीं के खिलाफ चुनावी मैदान पर होंगे।

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

गौरतलब हो कि यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल हैं। टीम इंडिया के लिए वनडे में यूसुफ ने 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 810 रन बनाए हैं। वहीं, इस फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए यूसुफ पठान ने कुल 33 विकेट झटके हैं। यूसुफ पठान ने भारत के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान 236 रन और 13 विकेट चटकाए हैं। यूसुफ पठान क्रिकेट के मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं।

आईपीएल करियर

यूसुफ पठान ने फरवरी 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके अलावा पठान 12 साल तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी हिस्सा थे। साल 2007 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। इसी साल 21 गेंद पर तेज अर्धशतक जड़ा था। वहीं, साल 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 37 में तूफानी शतक जड़ा था। 2011 में वह केकेआर में चले गए। 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था।



Comments

Popular posts from this blog

Lovely Runner still hasn't met its match in 'buzzworthiness'; The 8 Show surges to success on OTT Top 10 rankings

Skincare tips: The ultimate guide to choosing the right facial based on your skin's unique needs

Alia Bhatt Supports Kangana Ranaut Amid 5-Year Feud, REACTS to Post Condemning Slap Incident