पटना में पोते ने कर दी दादा की हत्या, चेहरे पर ही मार दी गोली, जानें पूरा मामला
पटना में पोते ने कर दी दादा की हत्या, चेहरे पर ही मार दी गोली, जानें पूरा मामला
पटना में गाली-गलौज और मारपीट के बाद पोते ने दादा को गोली मार दी। पटना एम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के अपने भतीजे से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। चचेरे दादा को गोली मार कर हत्या करनेवाले दोनों आरोपी पोते फरार हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।
पटना: पोते ने दादा की गोली मारकर हत्या कर दी। फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के रानीपुर की घटना है। बताया जा रहा कि पोते और दादा के बीच पहले मारपीट हुई थी। बाद में पोते ने दादा के चेहरे पर दो गोली मार दी। जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक का नाम मंगरू उर्फ रीतलाल पासवान है और इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। वारदात के बाद परिवार के लोग मंगरू पासवान को पटना एम्स ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की चश्मदीद ने क्या कहा?
मृतक की भतीजी का कहना है कि सुनील पासवान उसका बेटा सनी पासवान आया और आकर तड़ातड़ मंगरु पासवान उर्फ रीतलाल पासवान पर गोली चला दिया। इसके बाद उसके भाई अभिषेक पासवान पर भी गोलियां चलाई। फिर हमारे ऊपर भी गोलियां चलाई। विकास पासवान, अमन पासवान विशाल कुमार और सनी पासवान दनादन फायरिंग कर रहे थे।
पोते ने दादा के चेहरे पर मारी दो गोली
मृतक मंगरू पासवान फुलवारी शरीफ नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय चेतन पासवान के मंझले भाई थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हत्या की घटना से पहले मंगरु पासवान के चचेरे भतीजे सुनील पासवान और उनके दोनों बेटे सनी और अमन ने पहले मारपीट किया। इसी बीच सनी ने पिस्तौल निकाल कर फायर कर दिया, जिसमें दो गोली चेहरे पर लग गई।
जमीन को लेकर पहले से चल रहा था झगड़ा
फुलवारी शरीफ के एएसपी विक्रम सिहाग का कहना है कि रानीपुर में मंगरु पासवान और उसके चचेरे भतीजा सुनील पासवान के परिवार में जमीन के झगड़े में मारपीट हुई थी। इस दौरान गोली लगने से मंगरु पासवान जख्मी होकर गिर पड़े। इलाज के लिए एम्स ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों को बयान के आधार पर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Comments
Post a Comment